धामी-कैबिनेट-के-फैसले

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक समाप्त हो गई है। आज हुई Dhami Cabinet की बैठक में कुल 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिव बंशीधर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की ब्रीफिंग की।

Dhami Cabinet की बैठक हुई समाप्त

आज हुई कैबिनेट की बैठक में उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों के साथ वरिष्ठ प्रमुख, निजी सचिव और आशुलिपिक पद सृजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके साथ ही उधम सिंह नगर जिले में 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई। उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का फैसला भी लिया गया है।

धामी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले (Dhami Cabinet Meeting Decision)

मंत्रिमंडल की बैठक में देहरादून शहर में यातायात सुधार के लिए बड़ा फैसला लिया गया। अब राजधानी में “देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड” कंपनी का गठन होगा, जो बसों का रखरखाव और संचालन करेगी। इसके साथ ही पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई। बता दें कि ये योजना राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में लागू होगी। इसके लिए 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी।