नेपाल हिंसा के बाद से उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीन जिलों में पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में नेपाल बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नेपाल हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट
नेपाल हिंसा को देखते हुए नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में पुलिस अलर्ट मोड में है। तीनों जिलों में आने-जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ लगातार एसएसबी के साथ लगातार समन्वय स्थापित कर पुलिस मुख्यालय तीनों जिलों से लगातार अपडेट ले रहा है।
सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलीजेंस सक्रिय है। इनपुट के आधार पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है। खासकर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही सोश मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वाले को भी चिह्नित किया जा रहा है।