गंगा में बहा

हरिद्वार में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। कनखल में गणेश विसर्जन के दौरान राजघाट पर एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते युवक लोगों की आंखों से ओझल हो गया। युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।

हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान गंगा में बहा युवक

कनखल क्षेत्र में मंगलवार देर रात राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। युवक को बहता देख वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। अंधेरा होने के कारण कोई युवक को बचा भी नहीं पाया। रात को ही युवक की तलाश शुरू की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

मूर्ति विसर्जन के दौरान बिगड़ गया था संतुलन

मिली जानकारी के मुताबिक मंगल मूर्ति विसर्जन के दौरान संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास रहने वाले निखिल गुप्ता(38) गणेश विसर्जन में शामिल हुए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो अचानक गंगा की धारा में बह गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंधेरा होने के कारण चंद सेंकेंड में वो आंखों से ओझल हो गया।