नंदाष्टमी

क्यूजा घाटी के कण्डारा गांव मे आपदा के कारण नन्दाष्टमी पर्व सादगी से मनाया गया । ग्रामीणो द्वारा रात्रि जागरण कर धार्मिक भजनो के माध्यम से तथा विद्वान आचार्यो ने वेद ऋचाओ से भगवती नन्दा की महिमा का गुणगान किया।

आपदा के कारण कण्डारा गांव में सादगी से मनाई गई नंदाष्टमी

प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। क्यूजा घाटी के कण्डारा गांव में भी आपदा के कारण नन्दाष्टमी पर्व सादगी से मनाया गया। भगवती नंदा के गांव से विदा होने पर महिलाओ मे भावुक क्षण देखने को मिले तथा ग्रामीण ने अनेक प्रकार के व्यंजन परोस कर भगवती नन्दा की विदा किया।

सालों पुरानी है नंदाष्टमी पर्व को मनाने की परम्परा

क्यूजा घाटी में भगवती नन्दा का पर्व नंदाष्टमी पर्व को मनाने की परम्परा युगों पूर्व की है। जबकि तुंगनाथ घाटी मे भगवती नन्दा शारदीय नवरात्रों मे विभिन्न गांवो का भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद देती है। भगवती नन्दा के आगमन पर तुंगनाथ घाटी मे जीतू बगडवाल नृत्य का आयोजन मुख्य रूप से आयोजित किया जाता है ।