उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें

1. सीएम धामी ने आज उच्चाधिकारियों, समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग के साथ की आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को मौसम की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए निरंतर अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।

2. उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित, विभाग ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी किए घोषित, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर कर सकते हैं चेक।

3. उत्तराखंड में मौसमं विभाग ने जारी किया भारी बारिश का यलो अलर्ट, बाढ़ के खतरे का भी पूर्वानुमान, जिलाधिकारियों को पत्र भेज सावधानियां बरतने के निर्देश।

4. केदार घाटी और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश होने से जन-जीवन प्रभावित, मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों के ऊफान पर होने से नदी किनारे बसे ग्रामीणो मे भय का माहौल।

5. तुंगनाथ घाटी के ताला तोक के निचले हिस्से मे भूस्खलन होने से कुण्ड- चोपता नेशनल हाईवे पर पड़ी दरारें, मार्ग पर सफर करना बना चुनौतीपूर्ण।

6. रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाईवे पर बांसवाडा मे ऊपरी पहाड़ी से भारी मलवा आने से यातायात बाधित, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार, वैकल्पिक मार्ग से कराई जा रही वाहनों की आवाजाही।

7. सीएम धामी बोले हर कदम पर आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को तत्काल 05-05 लाख की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

8. बागेश्वर के पौंसारी गांव से खाईइजर तोक के बीच पड़ने वाले गधेरे को पार करते हुए डगमगाए विधायक सुरेश गढ़िया के कदम, संतुलन ना बनने पर पानी में बहा विधायक का गनर, SDFR जवानों की तत्परता से बची जान।

9. नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आगाज, कदली वृक्ष का हुआ भव्य स्वागत, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने पूरे नगर में निकाली यात्रा।

10. नैनीताल एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लापरवाही पर 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, भिक्षावृत्ति एवं अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई।