jaspur accident

ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में आज सुबह  भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

जसपुर में बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जसपुर में हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को जसपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे के बाद से बस चालक फरार

बताया जा रहा है कि जसपुर के ग्राम गूलरगोजी निवासी नईम अहमद ने पुलिस को सूचना दी कि जसपुर में फीका नदी के पुल के पास हाईवे पर एक बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी है। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। हादसे के बाद से ही बस चालक फरार है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।