प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान नदी-नाले उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार करते हुए बह रही है। जिस कारण आस-पास के घरों को खाली कराया गया है।
भारी बारिश के कारण उफान अलकनंदा
रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार करते हुए बह रही है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे स्थित आवासीय घरों तक नदी का पानी पहुंच चुका है और सुरक्षा को देखते हुए घरों को खाली कराया गया है।
लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में तेज बारिश जारी है। जिस कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। अलकनंदा के साथ ही मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।