उत्तराखंड में इस मानसून सीजन आसमान से आफत बरस रही है। लगातार हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज भी उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते दो जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड में आज भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 22 से 25 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। जबकि आज यानी 23 अगस्त को कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश के चलते दो जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
23 अगस्त को पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए डीएम पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही बागेश्वर में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी।