प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। चमोली जिले के थराली विकासखंड के अलग-अलग हिस्सों में बीती देर बादल फटने से तबाही मच गई। थराली में बादल फटने के कारण कई मकानों में मलबा घुस गया तो वहीं दो लोग लापता भी बताए जा रहे हैं।
चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही
चमोली जिले के थराली में शुक्रवार शाम में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। थराली के कोटड़ीप, राड़ीबगड़,अपर बजार,कुलसारी,चेपडो,सगवाड़ा,समेत अन्य हिस्सों में भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। इन क्षेत्रों में जहां बाजार में दुकानों में मलबा घुस गया है तो वहीं कई घरों में भी मलबे से नुकसान हुआ है।
बादल फटने के बाद से तीन लोग लापता
बादल फटने के बाद से दो लोग लापता हैं। थराली विकासखंड के चेपडो में अतिवृष्टि से भारी तबाही देखने को मिली है। चेपडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती के भवन के अंदर दबे होने की सूचना मिल रही है।