श्रीनगर–रुद्रप्रयाग मार्ग

भारी बारिश के चलते श्रीनगर–रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर संकट गहराने लगा है। फरासु से पहले का हिस्सा इस समय सबसे अधिक संवेदनशील बन गया है। यहां लगातार मलबा गिर रहा है जिस से किसी भी समय सड़क के टूटने की आशंका है। जिस से यातायात पूरी तरह बाधित हो सकता है।

श्रीनगर–रुद्रप्रयाग मार्ग पर सड़क टूटने की आशंका

श्रीनगर–रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरासु से पहलो अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा नीचे गिर रहा है। इससे सड़क को नुकसान पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है। किसी भी समय सड़क टूट सकती है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो सकता है।

गैरसैंण जा रहे नेता और अधिकारियों की आवाजाही पर पड़ेगा असर

कल से गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सभी नेता और अधिकारी गैरसैंण की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में अगर ये मार्ग बाधित होता है तो उनकी आवाजाही पर भी सीधा असर पड़ सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत प्रभाव से यहाँ निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए। क्योंकि ये मार्ग न केवल चारधाम यात्रा बल्कि आम जनजीवन के लिए भी बेहद अहम है। फिलहाल यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।