मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे गैरसैंण, हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने किया स्वागत, इस दौरान पुलिस ने सीएम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।
आपदा के बाद धराली और हर्षिल में रेस्क्यू अब भी जारी है, सोमवार को रेस्क्यू के दौरान हर्षिल से करीब तीन किमी आगे एक शव मिला है, जो कि सेना का जवान बताया जा रहा है।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने हंगामे और अव्यस्था को लेकर एसएसपी को लगाई फटकार, कल फिर से होगी मामले की सुनवाई।
रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर हुआ घायल, कुकर्म के आरोप के बाद से चल रहा था फरार, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार।
श्रीनगर–रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहराया संकट, अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने और भारी बारिश के चलते सड़क टूटने की आशंका है।, ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला,भनेरपानी व कमेडा के पास भूस्खलन होने के कारण बंद है, रास्ता खुलवाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
मौसम को लेकर प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर, अब हफ्तेभर तक हुई मूसलाधार बारिश की रफ्तार धीमी होने के आसार, मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
भराड़ीसैंण में कल से शुरू होगा मानसून सत्र,आज डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार ने विधानसभा सत्र ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग ली।
पौड़ी गढ़वाल में एक शिक्षक की चट्टान से नीचे गदेरे में गिरने से हुई मौत, मृतक की पहचान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में नियुक्त अध्यापक के रूप में हुई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का अचानक बढ़ रहा है जलस्तर, गंगा घाटों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने के साथ ही पुलिस लोगों को कर रही है सतर्क।