मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने के लिए गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंच गए हैं। बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने वाला है।
सत्र में प्रतिभाग के लिए सीएम धामी पहुंचे गैरसैंण
कल से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा मानसून सत्र के लिए सीएम धामी आज भराड़ीसैंण पहुंचे। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
19 से 22 अगस्त तक होगा मानसून सत्र
बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होना है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने भी 22 तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान बारिश होने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि प्रशासन तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है।