सीएम धामी

दो दिन बाद ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सीएम धामी ने इसकी तैयारियों को लेकर कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं। हम सत्र के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

दो दिन बाद गैरसैंण में शुरू होगा मानसून सत्र

विधानसभा का मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से शुरू होगा। सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि अब तक सत्र के लिए 32 विधायकों से 547 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। कल ही विधानसभा अध्यक्ष ने तैयारियों की समीक्षा भी की थी।

सीएम बोले हमारी तैयारी पूरी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा विधानसभा सत्र दो दिन बाद 19 अगस्त से शुरू होने वाला है। जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। कहा कि जैसा कि पहले से ही प्रस्तावित था, सत्र भराड़ीसैंण में होगा, उसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।