मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। मंत्रिमंडल की बैठक में अग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
धामी कैबिनेट ने अग्निवीरों को लेकर लिया बड़ा फैसला
आज कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अग्निवीरों को संविदा पदों पर भर्ती में आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अब अग्निवीरों को सेवाकाल पूरा होने पर समूह ग के वर्दीधारी पदों की सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि इसमें अग्निवीरों का उत्तराखंड का मूल निवासी या स्थायी निवासी होना जरूरी है।
कैबिनेट में इन फैसलों पर लगी मुहर
धर्मांतरण कानून और सख्त करने के लिए कानून में कुछ संशोधनों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। एक्ट में संशोधन कर सजा को 10 साल से बढ़ा कर 14 साल किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य अहम मुद्दों पर मुहर लगी है।