uttarakhand weather भारी बारिश

उत्तराखंड में बारिश का कहर अब भी जारी है। अगले तीन दिन क प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश की संभावना है। जबकि आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अनुमान के चलते कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट

 उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 अगस्त को प्रदेश के छह जिलों बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि कहीं-कहीं तो अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना भी है। ऐसे में चेतावनी के तौर पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अगले दो दिन भी मौसम रहेगा खराब

अगले दो दिन यानी 14 और 15 अगस्त को भी प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है। बात करें 14 अगस्त की तो कल राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 15 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौडी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है और यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।