Char Dham चारधाम

प्रदेश में लगातार हो रही बरिश के कारण पहाड़ों पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर नदियों और गाड़-गदेरों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। तो वहीं भूस्खलन होने के कारण रास्तों पर खतरा बना हुआ है। आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक

मौसम विभाग के प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर रोक लगाई गई है।

तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा भी रोकी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 12, 13 और 14 अगस्त को रूद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के चलते जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर भी तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है।

अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

13 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर तथा उधम सिंह नगर जनपद में अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य शेष जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने   की संभावना है। जबकि 14 अगस्त को राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

बात करें 15 अगस्त की तो राज्य के देहरादून, टिहरी, पौडी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है और यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।