हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई योगा टीचर की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। महिला की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत दम घुटने और सिर पर चोट लगने के कारण हुई है।
योगा टीचर की मौत मामले में बड़ा खुलासा
मुखानी क्षेत्र स्थित जेकेपुरम कॉलोनी में किराये पर रहने वाली महिला योग प्रशिक्षक की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्याकांड के बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और सिर पर चोट लगना मौत का कारण बताया गया है। इसके साथ ही महिला के सीने पर भी चोट के निशान पाए गए हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है।
पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
महिला योग प्रशिक्षक की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। लेकिन हत्या के दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। आपको बता दें कि महिला योग प्रशिक्षक की 30 जुलाई को अपने कमरे में संदिग्ध रूप से मृत पाई गई थी। इस घटना में पुलिस के हाथ कामयाबी ना लगने के कारण लोगों में आक्रोश है।