mausam weather update

उत्तराखंड में बीते एक पखवाड़े से भारी बारिश का दौर जारी है। फिलहाल बारिश के दौर से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने मौसम बुलेटिन में देश के 5 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ड जारी किया है। जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है। अगले सात दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तराखंड में आज भारी से भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सब हिमालयन पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक  हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसलिए इन तीनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के अन्य जिलों के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।