उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों चिन्हित करने को भी कहा।
  2. धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता, सीएम धामी के निर्देश पर प्रभावितों को दिए गए चेक।
  3. धराली में रेस्क्यू और सर्च अभियान अब भी जारी, गढ़वाल कमिश्नर ने दी राहत-बचाव कार्य के बारे में जानकारी, कहा अब तक 1278 लोगों को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू।
  4. रामनगर में धनगढ़ी नाले के पास अनियंत्रित बस ने छह बाइक सवारों को कुचला, हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत. चार गंभीर रूप से घायल
  5. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 600 उपनल कर्मचारी गए हड़ताल पर, 5 माह से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन अब सीएम से लगाई गुहार
  6. प्रदेश पर अगले 24 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल,पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट
  7. उत्तरकाशी धराली आपदा के ग्राउंड जीरो से लौटे करन माहरा, सरकार से पूछे सवाल और की आपदा में लापता हुए लोगों की लिस्ट जारी करने की मांग
  8. उत्तरकाशी में डबरानी से आगे JCB नदी में गिरी, हादसे के वक्त चालक भी था सवार, एसडीआरएफ तलाश में जुटी
  9.  धराली, हषिल क्षेत्र में ड्रोन उड़ने पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध, अपर जिला अधिकारी ने बताा हेलीकॉप्टरों के उड़ान में बाधा ना आए इसलिए लिया गया है ये फैसला।
  10. उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी के कारण नैनीताल में होटल कारोबार प्रभावित, 80 प्रतिशत बुकिंग हो गई रद्द, पर्यटक कर रहे बुकिंग कैंसिल