mausam weather update

प्रदेश में भारी से भारी बारिश का दौर जारी है। बीते दो हफ्तों से प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है। पहाड़ों पर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। तो वहीं मैदानी इलाकों में भी नदी नाले उफान पर हैं।

अगले तीन घंटे प्रदेश में यहां होगी भारी बारिश

अगले तीन घंटों मे सोमवार दोपहर 1:03 से लेकर  4:03 मिनट तक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी, रूद्रप्रयाग, टेहरी, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी बारिश और तूफान के साथ बिजली गिरने की बहुत संभावना है।

बारिश के साथ ही तूफान और बिजली गिरने का भी अलर्ट

अगले तीन घंटों मे सोमवार को दोपहर एक बजकर 19 मिनट से लेकर चार बजकर 19 मिनट तक मौसम विभाग के मुताबिक केदारनाथ, जोशीमठ, डीडीहाट, मुनस्यारी, पुरोला तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे  भारी बारिश के साथ ही तूफान आने और बिजली गिरने की बहुत संभावना है।