रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां धनगढ़ी नाले के पास बस ने बाइक सवार छह लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

धनगढ़ी के पास बस ने छह लोगों को रौंदा

नैनीताल जिले के रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर एक बस ने बाइक सवार छह लोगों को कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का बाइक सवार इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक बस ने उन्हें कुचल दिया।

दो की मौके पर ही मौत

इस हादसे में दो की मौके पर ही मौक हो गई। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने को हादसे की वजह माना जा रहा है।पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।