DHAMI CABINET

आज सचिवालय में Dhami Cabinet की अहम बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली से वर्चुएली जुड़े। धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है। जिसमें दो बड़े फैसले लिए गए।

Dhami Cabinet की बैठक लिए गए ये फैसले

धामी कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में आज मुख्य रूप से अनुपूरक बजट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंत्रिमंडल के सदस्यों के समक्ष आगामी बजट की आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सीएम ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में जारी आपदा राहत और बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी कैबिनेट मंत्रियों को दी।

सीएम ने दी राहत-बचाव कार्यों की जानकारी

कैबिनेट की बैठक में जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।  सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में सीमित मुद्दों पर ही फैसले लिए गए। सरकार की ओर से इस बात के संकेत दिए गए हैं कि जल्द विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें अन्य लंबित मसलों पर चर्चा की जाएगी।