उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद मची तबाहीके बाद से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। धराली में बुधलार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने इलाके का हवाई निरीक्षण भी किया।
धराली में एक युवक का शव बरामद
धराली उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इसी बीच बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है।
अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश
सीएम धामी ने उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर व आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। धराली में रेस्क्यू टीमों द्वारा बंद रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर निगरानी और निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही इस दौरान राहत बचाव कार्य के लिए अतरिक्त कार्यबल को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भेजा गया है। आपदा कंट्रोल रूम से भी लगातार निगरानी की जा रही है।