उत्तरकाशी के धराली गांव में आज दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई, और तबाही मच गई। तबाही कुछ इस कदर मची की यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। इस बीच चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, तो वहीं 50 से ज्यादा के घायल होने की सूचना मिली है।

जान बचाते हुए भाग रहा था युवक

इस बीच एक और वीडियो धराली से वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स सैलाब के बीच जान बचाकर भागता हुआ दिख रहा है। वहीं, उसे देखकर लोग भी ‘भाग भाई भाग’ कर रहे, लेकिन कुछ दूरी पर भागने के बाद भी वह मलबे में दब गया।