भाई और बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी। इसके साथ ही अगर आप 2025 में राखी बांधने के मुहूर्त के बारे में सोच रहे हैं तो आइए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आपको बताते हैं।
8 और 9 अगस्त कब है rakhi ?
रक्षाबंधन को लेकर इस बार भी कन्फ्यूजन है कि ये 8 को है या फिर 9 को। तो आपको बता दें कि rakhi पंचाग के मुताबिक पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी। जबकि खत्म अगले दिन एक बजकर 21 मिनट पर होगी। ऐसे में रक्षाबंधन उदया तिथि के अनुसार 9 अगस्त शनिवार के दिन मनाया जाएगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (rakhi muhurat 2025)
ऐसी मान्यता है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती। भद्रा के साए के चलते रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Rakhi Shubh Muhurt) देखा जाता है। इस साल 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से 9 अगस्त की सुबह एक बजकर 52 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में नौ अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:35 से दोपहर 1:24 तक है।