mausam weather update

उत्तराखंड में जुलाई के महीने में जमकर बदरा बरसे। अगस्त की शुरूआत भी भारी बारिश के साथ हुई। अब अगस्त के पहले हफ्ते में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आगामी 24 घंटे में बाढ़ की चेताव भी जारी की गई है।

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश

शनिवार को भी उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है।

अगले 24 घंटे के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे तक के लिए बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें बारिश के मद्देनजर रूद्रप्रयाग जिले को छोड़कर अन्य सभी पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और देहरादून जिले में बाढ़ के खतरे की बात कही गई है।

प्रदेश में आठ अगस्त कर होगी बारिश