त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी हुए सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और पूरी निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
उत्तराखण्ड के गांव विकास की ओर होंगे अग्रसर
सीएम धामी ने आगे कहा कि आपकी सक्रिय भागीदारी से उत्तराखण्ड के गांव आत्मनिर्भरता, समृद्धि और सतत विकास की ओर तेजी से अग्रसर होंगे जो विकसित ग्राम, विकसित पंचायत, विकसित प्रदेश से विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करेंगे। और एक बार फिर आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं।