उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी। जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी। नतीजे मतदान के दिन यानी 9 सितंबर को ही घोषित किए जाएंगे।