इस वक्त की बड़ी खबर चमोली से सामने आ रही है। कर्णप्रयाग से लगभग 15 किलोमीटर दूर सोनला के पास हिमगिरी की एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इस बस में भारतीय सेना के जवान यात्रा कर रहे थे।
चमोली में सेना के जवानों की बस हुई हादसे का शिकार
चमोली जिले के कर्णप्रयाग से 15 किलोमीटर आगे सेना के जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस सेना के 31 जवानों को लेकर जोशीमठ से रायवाला जा रही थी। इसी दौरान सोनला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुःखद हादसे में कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हुए।
राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर चमोली पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही चमोली पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। चमोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल जवानों को कर्णप्रयाग चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि कुछ जवानों को हल्की चोटें आईं हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।