रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाओं में लगातारा इजाफा हो रहा है। चोरी की घटनाओं से लोग इतने परेशान हो गए हैं कि मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लोगों ने जल्द मामलों का खुलासा ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
चोरी से परेशान लोगों ने किया चौकी का घेराव
नैनीताल जिले के रामनगर स्थित पीरूमदारा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने से लोग परेशान हैं। चोरों के आतंक से लोग दहशत में है। इस इलाके में कई चोरी की घटनाओं का अब तक पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई है। जिस कारण लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
खुलासा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
गुस्साए लोगों ने पुलिस को जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा ना होने और चोरी की वारदातों पर लगाम न लगने पर आंदोलन तक की चेतावनी दे डाली है। प्रदर्शन कर लोगों ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके। इसके साथ ही उन्होंने चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की भी मांग की। लोगों ने ऐसा ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।