भाजपा ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित निवेश उत्सव को विकसित हो रहे उत्तराखंड की जीवंत तस्वीर बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा मे अग्रसर हो रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा पार्टी मुख्यालय मे प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निवेश उत्सव मे एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के उद्योगों का जमीन पर उतरना रोजगार के हजारों अवसर सृजित करेगा। उन्होंने विपक्ष की आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिन्होंने हमेशा राज्य के विकास को बाधित करने का काम किया है, उनके लिए उपलब्धि की प्रशंसा करना मुश्किल है।
पीएम के मार्गदर्शन मे धामी के विजन पर मुहर
मनवीर चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए भाजपा की सरकारें प्रतिबद्ध है। पूर्व पीएम अटल विहारी बाजपेयी ने उस समय पृथक राज्य की नींव रखी जब राज्य मे भाजपा की सरकार नही थे। उन्होंने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर राज्य को विशेष औद्योगिक पैकेज दिया। जबकि केंद्रीय सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने उसे वापस लेकर प्रदेश के विकास को बाधित करने का प्रयास किया।
राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ते हुए सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सफल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित किया। उत्तराखंड जैसे आकार में छोटे और पर्वतीय राज्य के लिए इस समिट में साढे तीन लाख करोड़ एमओयू का होना किसी उपलब्धि से काम नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री धामी का फोकस उस पर एक कदम आगे बढ़ते हुए अधिक से अधिक निवेश अनुबंधों को धरातल पर उतरना था। जिसके लिए राज्य की भाजपा सरकार और तमाम संस्थाओं ने कड़ी मेहनत की और नतीजा आज एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश का जमीन पर दिखाई देना है।
निवेश से सृजित होंगे रोजगार के अवसर
बीजेपी का कहना है कि आज का निवेश उत्सव या ग्रांउड सेरिमनी मुख्यमंत्री धामी और उनकी पूरी सरकार द्वारा इस दिशा में किए प्रयासों पर सफलता की मुहर है। पर्वतीय राज्य की विषम परिस्थितियों के वावजूद राज्य में आए रिकॉर्ड निवेश को अमित शाह द्वारा अभूतपूर्व बताना, पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का राज्य सरकार के प्रति विश्वास को दर्शाता है।