धर्म परिवर्तन (धर्मांतरण )

उत्तराखंड से धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने धर्मांतरण का प्रयास करने के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तराखंड में सामने आया धर्मातरण की कोशिश का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को यूपी एटीएस ने देहरादून एसएसपी अजय सिंह से संपर्क कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया था। यूपी एटीएस ने देहरादून में एक संदिग्ध के बारे में जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसमें इंस्टाग्राम से धर्मांतरण की कोशिश की बात सामने आई। जिसके बाद देहरादून पुलिस लगातार इंस्टाग्राम पर नजर बनाए हुई थी।

इंस्टाग्राम से हो रहा था सारा काम

उत्तराखंड से संबंधित इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी जुटाने पर रानीपोखरी क्षेत्र में एक संदिग्ध युवती की आईडी की जानकारी मिली। जांच में सामने आया कि युवती किसी अब्दुल रहमान के संपर्क में थी। पुलिस ने युवती के घर जाकर युवती से पूछताछ की। इसके साथ ही धर्मांतरण के लिए अपनाए जा रहे तरीके को युवती के परिजनों को भी बताया।

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूछताछ में युवती ने कई खुलासे किए। युवती ने बताया कि कुछ समुदाय युवकों के साथ ही एक युवती ने भी धर्मांतरण के लिए उस पर दबाव बनाया। जिसके बाद उसने इस संबंध में एक तहरीर रानीपोखरी थाने में दी। जिसके आधार पर रानीपोखरी थाने में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।