शंखनाद INDIA/

राजधानी दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों का आंदोलन आज 69वें दिन में प्रवेश कर चुका है. वहीं इस आंदोलन का केन्द्र बनते जार रहे उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सीमा गाजीपुर बॉर्डर एक किला में तब्दील हो गया है. दिल्ली पुलिस यहां पहुंचने वाले मार्ग बंद करती जा रही है. प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम किया जाएगा.

राज्यसभा में आज किसान आंदोलन पर नहीं होगी सुनवाई
टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा आज नहीं, कल होगी

.टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सड़क खोदकर लगाईं कीलें
सिंघु बॉर्डर के बाद अब दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सड़क को खोदकर गड्ढों के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है

.गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रोन से रखी जा रही है नजर
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और त्वरित कार्य बल (आरएएफ) सहित सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रखा गया है. स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है और वाहनों की जांच की जा रही हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से और अधिक किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.पूरे देश में चक्का जाम करने का किया ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 6 फरवरी को पूरे देश में दिन में 12 बजे से 3 बजे तक राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का चक्का जाम किया जाएगा

.किले में तब्दील गाजीपुर बॉर्डर
दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर सोमवार को एक किले में तब्दील हो गया, जहां हजारों किसान नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है.