शंखनाद INDIA/ अर्जुन सिंह/ थल, पिथौरागढ़
– प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की 19 करोड़ की लागत से 29 किमी पांखू चौसा ला नौलड़ा में इस समय द्वितीय चरण के काम में काज़वे,स्क्रबर,दीवार,पैराफिट, कलमट,सोलिंग का कार्य चल रहा है.मड़ वासियों का कहना है मड़ के पास वन भूमि से ठेकेदार अवैध मिट्टी खनन कर क्रेशर के बजरी के स्थान पर सीमेंट में मिट्टी मिलाकर बेरोकटोक कार्य कर रहा है.जिससे हाल ही में बने कलमट टूट गए हैं वही जगह जगह बने स्क्रबर में बड़े छिद्र हो गए हैं.ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण में विभाग की मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुवे लोनिवि विभाग व ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताते हुवे नारे बाजी कर,प्रदर्शन किया.और जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन भेजकर सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने तथा निर्माण सामग्री में मिट्टी मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं.आज सामाजिक कार्यकर्त्ता देवराज रौतेला के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में प्रयाग दत्त पाठक,त्रिलोक सिंह,हिमांशु सिंह,हरीश कार्की, होशियार सिंह,कमल सिंह, जसवंत सिंह थे.