टिहरी जिले की घनसाली तहसील के पिलखी नैल के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना जीआईसी घुमेटीधार के पास हुई।

अचानक गिरा पेड़

स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे ग्राम नेल, पिलखी निवासी आरव बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह, जो कक्षा 10 में पढ़ता था, और मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह, जो कक्षा 9 की छात्रा थी, पर अचानक पेड़ गिर पड़ा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।