देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों की अब खैर नहीं सीएम धामी ने ऐसे लोगों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बीजेपी ने “ऑपरेशन कालनेमि” को सनातन के सरंक्षण में सीएम की प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया है।
“ऑपरेशन कालनेमि” सनातन के सरंक्षण में CM की प्रतिबद्धता
भाजपा ने देव भूमि मे सनातन के सरंक्षण की दिशा मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऑपरेशन कालनेमि को उनकी प्रतिबद्धता का अहम हिस्सा बताया है। सीएम धामी के ऑपरेशन कालनेमि की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इसे देवभूमि से छद्म भेषधारी राक्षसों के सफाए करने वाला निर्णय बताया।
सनातन धर्म की आड़ में ठगने वालों की खैर नहीं
महेंद्र भट्ट ने चेताया कि नकली धार्मिक चोला ओढ़कर देवभूमिवासियों की भावनाओं से अपराधिक खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं होगी।उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अमूमन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले नकली भेषधारियों के लगातार अपराधिक मामले सामने आते हैं।
जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाती हैं, लेकिन फिर भी ऐसे मामलों पर कड़े ऐक्शन लेने की जरूरत महसूस की जाती रही है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अभियान की शक्ल में ऑपरेशन कालनेमि शुरू करना बहुत सराहनीय कदम है।