bharat bandh

पूरे देश में आज ट्रेड यूनियनों का ‘भारत बंद’ जारी है। राजधानी दिल्ली से लेकर केरल तक भारत बंद का असर देखने को मिला। कहीं पर शॉपिंग मॉल बंद नजर आए तो कहीं से ट्रेन का संचालन नहीं होने दिया गया। कुल मिलकार देश में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला।

bharat bandh का देशभर में दिखा असर

भारत बंद का ज्यादा असर पंश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर में कई ट्रेड यूनियनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है तो वहीं केरल और तमिलनाडु में भी ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन इस बंद में शामिल हैं।

25 करोड़ कर्मचारियों ने बंद में लिया भाग

बताया जा रहा है कि कुल 25 करोड़ कर्मचारी इस बंद में भाग ले रहे हैं। यूनियनों का कहना है कि सरकार की नीतियां कंपनियों को फायदा पहुंचा रही हैं और मजदूरों के खिलाफ हैं। कोलकाता में भारत बंद की रैली के दौरान बस को रास्ता ना देने के कारण पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प भी हुई।

इन राज्यों में बंद रहा बेअसर

नेशनल ट्रेड यूनियनों ने भले ही भारत बंद का ऐलान किया लेकिन देश के कुछ राज्यों में इस बंद का असर नहीं देखने को मिला। दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उतर, मध्य और पश्चिम भारत में बंद बिल्कुल बेअसर रहा।