बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से भूस्खलन जोन उमट्टा में भारी मात्रा में मलबा आ गया। ऐसे में लंगासू में ही करीब 40 वाहनों को रोक दिया गया। एनएचआईडीसीएल की मशीनों ने मलबे को हटाया और तीन घंटे बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा नया भूस्खलन जोन बन गया है। सोमवार को बारिश से यहां भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया। थानाध्यक्ष राकेश भट्ट ने बताया कि करीब छह बजे हाईवे बंद हो गया। हाईवे बंद होने की सूचना मिलते ही लंगासू में करीब 40 वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद जेसीबी से मलबा हटाना शुरू किया और सुबह नौ बजे हाईवे खोल दिया गया। वहीं एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) के प्रबंधक अंकित राणा ने बताया कि उमट्टा में लगातार मशीनें काम कर रही हैं और मलबे का निस्तारण किया जा रहा है।
उफान पर पहुंचा गदेरा
तेज बारिश के कारण सोमवार सुबह सिवाई का गदेरा उफान पर आ गया जिससे बदरीनाथ हाईवे को रेलवे स्टेशन सिवाई से जोड़ने वाली अस्थायी सड़क गदेरे के उफान में बह गई। अब रेलवे के अधिकारियों की ओर से गदेरे में ह्यूम पाइप डालकर सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मैक्स कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर अनुज पांडे ने बताया कि गदेरे से लगातार पानी आ रहा है जिसको पास करने के लिए ह्यूम पाइप डाले जा रहे हैं। दो मशीनें लगातार सुबह से काम में जुटी हुई हैं।
Server Error
Service Temporarily Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
That's what you can do