नगर निगम देहरादून घोटाले के बाद अब पौड़ी जिला पंचायत से भी इसी तरह का मामला सामने आया है। पौड़ी में 15 ब्लॉकों में सफाई के नाम पर 75 लाख रूपए का घोटाला हुआ है। इस मामले का खुलासा होने के बाद जांच की जा रही है। जिलाधिकारी खुद इस मामले की जांच कर रही हैं।
पौड़ी गढ़वाल जिला पंचायत में बड़ा घोटाला
जिला पंचायत पौड़ी इन दिनों सुर्खियों में है। जिला पंचायत पौड़ी इन दिनों एक घोटाले के कारण सुर्खियों में है। यहां सफाई कार्यों के नाम पर लाखों का घोटाला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी के विभिन्न विकासखंडों में साफ-सफाई के नाम पर 75 लाख रुपये की धनराशि एक उपनल सफाई कर्मचारी की पत्नी के खाते में जमा कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामला साल 2023 के जनवरी महीने का है।
आरटीआई के माध्यम से हुआ घोटाले का खुलासा
आपको बता दें कि इस घोटाले का खुलासा आरटीआई के माध्यम से हुआ है। खुलासा हुआ है कि जिला पंचायत के सभी 15 विकासखंडों में गोपनीय तरीके से सफाई का टेंडर निकाला गया था। इस पूरी प्रक्रिया के पीछे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का नाम सामने आया है, जो वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने उपनल कर्मचारी की पत्नी को नौकरी लगाने के नाम पर उसका बैंक खाता लिया। उसी खाते के माध्यम से सफाई का टेंडर स्वीकृत कर दिया गया। सफाई कर्मचारी का कहना है कि उसे टेंडर प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं दी गई। अब वो बीते मार्च से लेकर अब तक तीन से चार बार देहरादून विजिलेंस कार्यालय के चक्कर काट चुका है।