उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने जन-जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं।
प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया के पास भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया है। मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है लेकिन भारी मात्रा में मलबा आने के कारण अभी तक मार्ग नहीं खोला जा सका है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर रही है। फिलहाल एतियातन केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
चमोली में भी बारिश का तांडव
चमोली जिले में भी बारिश ने तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी के पास मलबा आने के कारण बंद हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोल दिया है।
अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
बात करें कि कब तक उत्तराखंड में मौसम खराब रहेगा और कब लोगों को बारिश से राहत मिलेगी तो। अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।