केदारनाथ
उत्तराखंड में बारिश ने  हाहाकार मचाया हुआ है। खासकार पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। चारधाम यात्रा भी बारिश के कारण प्रभावित हो रही है। केदारनाथ मार्ग पर मुनकटिया के पास भूस्खलन होने से फिलहाल यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

केदारनाथ यात्रा मार्ग कहां खुला व कहां है बंद ?

  1. केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग छोटी पार्किंग वाले क्षेत्र से आगे गौरीकुण्ड की तरफ मलबा पत्थर आने से पूरी तरह से बाधित हो गया है।
  2. मुनकटिया के पास भी मार्ग बाधित चल रहा है, जिस कारण सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड की तरफ आवाजाही पूर्णतः बन्द है।
  3. इन दोनों स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से बाधित होने के कारण केदारनाथ धाम यात्रा अस्थायी तौर पर रुकी हुई है।
  4. सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पहुंचे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है।
  5. इन  स्थानों पर मार्ग खुलने के उपरान्त यात्रियों का सुरक्षित आवागमन कराया जायेगा।
  6. गौरीकुंड केदारनाथ धाम को जाने वाला पैदल मार्ग भी संवेदनशील है व कुछेक स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है।

रूद्रप्रयाग पुलिस ने लोगों से की अपील

रूद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ यात्रा मार्ग को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से मार्ग में आए मलबा-पत्थर इत्यादि हटवाया जा रहा है। केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही अपनी यात्रा पर आयें तथा पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अपनी यात्रा करें।