सीएम धामी की अध्यक्षता में आज धामी कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में केवल एक ही प्रस्ताव आया। रेशम कोकून की एमएसपी तय करने पर कैबिनेट की मुहर लगी।
धामी कैबिनेट की बैठक में आया सिर्फ एक ही प्रस्ताव
आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में केवल एक ही प्रस्ताव पर मुहर लगी। बता दें कि हर साल रेशम कोकून की एमएसपी तय की जाती ह। आज कैबिनेट की बैठक में पिछले साल कोकून के लिए तय की गई एमएसपी में बढ़ोतरी की गई। हाई क्वालिटी के कोकून की कीमत को 400 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 440 रुपए प्रति किलो किया गया है.
कोकून की एमएसपी की गई तय
- ए ग्रेड के कोकून की कीमत 400 से बढ़ाकर 440 रुपए प्रति किलो की गई.
- बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से 395 रुपए प्रति किलो की गई.
- सी ग्रेट के कोकून की कीमत 280 से 290 रुपए प्रति किलो की गई.
- डी ग्रेट के कोकून की कीमत 230 से बढ़कर 240 रुपए प्रति किलो की गई.