भारी बरसात से कोटद्वार–नजीबाबाद मार्ग (NH‑534) पर जाफराबाद पुलिस चौकी के पास पुलिया टूटने से आवागमन ठप हो गया। कोटद्वार इलाके में दो जगह सड़क  धंसने से पुलिया टूट गयी।  सुखरो पुल और जाफराबाद पुलिस चौकी के बीच पुलिया टूटी। कोटद्वार-नजीबाबाद मार्ग के खैरा ढाबा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल के नीचे वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे रोड पूरी तरह बाधित हो गया  । पुलिया टूटने से  कोटद्वार से लेकर दिल्ली–एनसीआर मार्ग पर घंटों बनी ट्रैफिक जाम, सैकड़ों वाहन फंसे रहे ।

यातायात डायवर्ट किया गया

प्रशासन ने गाड़ियों को हरिद्वार, देहरादून, मेरठ व दिल्ली की ओर वैकल्पिक मार्गों से भेजा। वाहनों को दिल्ली फार्म के वैकल्पिक मार्ग से भी भेजा गया। कोटद्वार से आने जाने के लिए सड़क का रास्ता बंद रहने से ट्रेन ही एकमात्र विकल्प है। अभी तक सड़क मार्ग पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, और पुरे क्षेत्र में रेल ही प्रमुख निर्भरता बनी हुई है। स्थानीय लोक निर्माण विभाग व ट्रैफ़िक पुलिस ने जेसीबी मशीन लगा कर मार्ग पुनः खोले जाने पर काम तेज़ कर दिया है  ।