टाइगर फॉल हादसा

देहरादून में चकराता के टाइगर फॉल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। टाइगर फॉल में झरने के पानी के साथ एक पेड़ गिर गया। जिसके नीचे दो पर्यटकों की दबने से मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

चकराता के टाइगर फॉल में बड़ा हादसा

प्रसिद्ध टाइगर फॉल में झरने के साथ गिरे पेड़ के नीचे दो पर्यटक दब गए जिस से उनकी मौत हो गई। जबकि पास में ही नहा रहे तीन पर्यटकों की हल्की चोट आई हैॉ। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को टाइगर फाॅल के नीचे कुछ पर्यटक और स्थानीय लोग नहा रहे थे। इसी दौरान झरने के पानी के साथ पहाड़ी से एक बड़ा पेड़ वहां गिर गया। जिस से वहां नहा रहे दो पर्यटक चकराता के सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी (48) और दिल्ली के शाहदरा निवासी अलका आनंद (55) पत्नी गोविंद आनंद दब गए।

झरने के साथ पेड़ गिरने से दो की मौत

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला और 108 एंबुलेंस से सीएचसी चकराता भेजा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया कि मृतक गीताराम जोशी सेलाकुई में एक कंपनी में कार्य करते थे। वो पत्नी और बेटी के साथ घूमने के लिए चकराता आए थे। जबकि अलका आनंद अपनी बेटी और उसके मंगेतर के साथ चकराता घूमने आई थीं। इनके अलावा आसपास नहा रहे तीन अन्य पर्यटकों को पेड़ की टहनियों से खरोंचें आई हैं।