नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस और ड्रग्स विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर भाग गए। जबकि तीन मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई है। एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। पुलिस और ड्रग्स विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है।
रामनगर में पुलिस व ड्रग्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप
देर शाम को रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। अचानक हुई इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की खबर से कई मेडिकल स्टोर स्वामियों ने अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। विभाग द्वारा ऐसे सभी मेडिकल स्टोर संचालकों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
एक मेडिकल स्टोर को किया सील
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के गूलरघट्टी क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की गईं। टीम ने तुरंत दवाओं को जब्त कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
मेडिकल स्टोर में पाई गई भारी अनियमितताएं
औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने इस कार्रवाई के बारे में बताया कि इसी क्षेत्र के एक अन्य मेडिकल स्टोर में भारी अनियमितताएं पाई गई है। वहां दवाओं की खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड नहीं था और स्टॉक में कई प्रतिबंधित दवाएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर पर तत्काल क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की गई।