हेलीकॉप्टर क्रैश केदारनाथ

केदारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर ऋषिकेश से चलने वाली हेली एंबुलेंस है। जो कि मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे लेने के लिए केदारनाथ धाम आई थी। लेकिन लैडिंग के दौरान हेली एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हैलीपेड से 20 मीटर की दूरी पर हुआ है हादसा

बताया जा रहा है कि हेली में पायलट सहित एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने हेली एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है।ॉ