शंखनाद इंडिया/सीशेखर/भिकियासैंण अल्मोड़ा।

सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने यातायात नियमों पालन के लिये जनजागरण शुरू किया है।इसी क्रम में चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत ने नियमों का पालन करने के लिये वाहन चालकों को शपथ दिलायी।
गुरूवार को बडियाली बाजार में चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों व आम लोगों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा दुर्घटना के लिये हाई स्पीड,नशापान,ओवर लोड,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग आदि मुख्य है।साथ उन्होने दो पहिये वाहन चलाते समय सुरक्षा के लिये हैलमैट का प्रयोग आवश्यक बताया।इस दौरान यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली गयी।साथ ही जगह जगह पोस्टर लगाकर लोगों को जानकारी देने का काम भी किया जा रहा है।