भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार स्वागत किया है। शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी की रफ्तार तेज हो गई। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स करीब 3 फीसदी उछले है।

निवेशकों को मिली राहत

आज सुबह 10 बजे सेंसेक्स 2,366.19 अंक (2.98%) की शानदार तेजी के साथ 81,820.66 के लेवल पर जा पहुंचा। वहीं, निफ्टी में भी तेजी जारी रही और यह 719.80 अंक (3.00%) की बढ़त के साथ 24,727.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज बाजार में यह तेजी भारत-पाक तनाव कम होने के साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश की सैन्य और रणनीतिक क्षमता के एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन के कारण देखी गई। ये खबर निवेशकों के लिए राहत लेकर आई है, और बाजार ने पॉजिटिव रुख दिखाया है।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में पॉजिटिव ट्रेंड

सीजफायर के असर से सिर्फ बेंचमार्क इंडेक्स ही नहीं, बल्कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है।  Adani ग्रुप के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। वहीं डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर में भी निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर से बढ़ सकती है।