mausam weather update

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज भी प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बारिश के साथ ही आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश

आज प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है। जहां मैदानी इलाकों में बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना भी है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के 5 जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। जबकि छह जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। दो जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

चारधाम में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। ये तीनों जिले चारधाम वाले जिले हैं। ऐसे में चारधाम यात्रियों को बदले मौसम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ज्यादातर स्थानों पर बारिश के आसार हैं।