सीएम धामी ने आज ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 के शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए ले जा रही 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम ने औपचारिक रूप से किया चारधाम यात्रा का शुभारंभ
सीएम धामी ने आज औपचारिक रूप से चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया। सीएम ने चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले बार के भी रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि चारधाम यात्रा इस साल एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
हरित चारधाम यात्रा पर सरकार का फोकस
सीएम धामी ने कहा कि देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। इससे राज्य में लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि देवभूमि को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हरित चारधाम यात्रा के साथ ही स्वच्छता पर राज्य सरकार का विशेष फोकस है।